China-US Dispute: ताइवान स्ट्रेट से गुजरे अमेरिका के दो युद्धपोत, चीन ने जताई कड़ी आप्पति

ताइवान के जलडमरूमध्य से अमेरिका (America) ने अपने दो युद्धपोत (Warship) यूएसएस एंटियेटम और यूएसएस चांसलर्सविले को रविवार के दिन अंतरराष्ट्रीय जल (International Waters) के माध्यम से ताइवान (Taiwan) जलडमरूमध्य (Strait) से होते हुए भेजा.अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने खुद इसकी बात की जानकारी दी है. चीन ने अमेरिकी नौसेना के इस कदम को गैर जिम्मेदाराना बताया है, वही दूसरी तरफ अमेरिका का कहना है कि उनकी 7 वी फ्लीट के दो युद्धपोत यूएसएस एंटिटैम और यूएसएस चांसलरस्विले एक नियमित पारगमन का संचालन कर रहे थे, और वे जलडमरूमध्य में एक गलियारे के माध्यम से होते हुए चले गए जहाँ से ताइवान का तटीय छेत्र काफी दूर था.
ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिका को बोला शत्रु देश
ग्लोबल टाइम्स के एक पत्रकार हू शिजिन ने अमेरिकी नौसेना के इस रवैये को अत्यंत खराब और गैर जिम्मेदाराना करार दिया है, आगे उन्होंने कहा की अमेरिका का ये रवैया एक शत्रु देश की तरह है. जो चीन को लगातार उकसाने का काम कर रहा है। इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अब हमें किसी भी तरह का भ्रम नहीं पालना चाहिए कि अमेरिका एक मित्र देश है। बढ़ती हुई चीनी ताकत व हमारे देश के उदय को देखते हुए इसे कमजोर करने की साज़िश की जा रही है। यह इलाका ताइवान जलडमरूमध्य चीन और ताइवान के बीच 1949 से ही एक तनावपूर्ण क्षेत्र रहा है।
कुशाग्र उपाध्याय